Wed. Sep 27th, 2023

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया को मजबूत जवाब, अजहर और शफीक ने लगाए नाबाद अर्धशतक


लाहौर, 23 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। अब्दुल्ला शफीक 75 और अजहर अली 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी 232 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए थे।

पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और केवल 20 रनों के कुल योग पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इमाम ने 11 रन बनाए, लेकिन इसके बाद अब्दुल्ला और अजहर अली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और उन्हें विकेट के तरसा दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 139 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

इससे पहले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (91), कैमरन ग्रीन (79), एलेक्स कैरी (67) और स्टीव स्मिथ (59) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत सभी विकेट खोकर 391 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से शाहिन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने 4-4 व नौमान अली व साजिद खान ने 1-1 विकेट लिया।