Sat. Mar 25th, 2023

नहर किनारे मिला अज्ञात युवक का शव,नेपाली गृह मंत्रालय का आईकार्ड बरामद


मोतिहारी,20सितंबर(हि.स.)।जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के खजुरिया चंडी माईस्थान के सामने गुजर रही नहर के अठबोमा पुल के पास से मंगलवार को एक युवक शव बरामद किया गया है।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है।जिसकी गला रेत कर हत्या की गई है।शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।लोगों ने बताया कि शव देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या दूसरी जगह कर यहां लाकर फेंका गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से नेपाली गृह मंत्रालय का एक आई कार्ड बरामद किया है।जिस पर हरेन्द्र सिंह जिला पर्सा वीरगंज लिखा हुआ है।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है।