Sun. Apr 2nd, 2023

नमो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित चित्र देख भाजपा पदाधिकारी हुए गदगद


वाराणसी, 19 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को पार्टी के पदाधिकारी सिगरा स्थित शहीद उद्वयान में नमो प्रदर्शनी देखने पहुंचे। प्रदर्शनी में काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित फोटो का अवलोकन कर पदाधिकारी गदगद दिखे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और उनके नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया गया है। उनके जीवन के अनेक पक्षों को लेकर, चाहे वो उनका बचपन रहा हो या फिर युवावस्था सबकी झलक है। भाजपा के संगठन महामंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर आज देश के प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है। संवेदनशीलता है तो अपने मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता भी देखने को मिला।

प्रदर्शनी देखने वालों में सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, संजय सोनकर, अखंड सिंह, रामप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।