
नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के नामांकन प्रक्रिया का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

– कहा,हेल्प डेस्क के सभी कर्मचारी नामांकन पंजी को ठीक ढंग से करे संधारित
मोतिहारी,20सितंबर(हि.स.)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज समाहरणालय परिसर में संचालित नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के नामांकन प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के निमित्त नामांकन हेल्प डेस्क सेन्टर पर उपस्थित कर्मियों को नामांकन पंजी को ठीक ढंग से संधारित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा शाखा अनिल कुमार, सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।