Fri. Mar 24th, 2023

दुकान पर चरस एवं गांजा बेचता युवक गिरफ्तार


हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। पान की दुकान पर चरस एवं गांजा बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 61 ग्राम चरस व 34 ग्राम गांजा बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक कलियर के गांव रंगरवाला निवासी शिवम की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गैस प्लांट के पास एक पान की दुकान है। पुलिस को सूचना मिली कि शिवम पान की दुकान की आड़ में आसपास के लोगों को चरस-गांजा भी बेचता है। सूचना पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक सिरस्वाल ने टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 61 ग्राम चरस व 34 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।