Tue. Sep 26th, 2023

दिव्यांग आयुष कुंडल का प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का सपना हुआ साकार


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। दिव्यांग आयुष कुंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके साथ ही उसके जीवन का सपना साकार हो गया। प्रधानमंत्री ने आयुष के पैरों से बनाई पेंटिंग को प्रेरक बताते हुए देशवासियों से इन्हें देखने की भावुक अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं। उनके चैनल का लिंक https://www.youtube.com/channel/UCUFYZ9sRvhN_b6gv9AG7MUA है।”

मध्यप्रदेश के निवासी आयुष कुंडल बोल नहीं सकते हैं। उनके हाथ-पैर भी ठीक से काम नहीं करते हैं। वह हमेशा व्हीलचेयर पर रहते हैं। बावजूद इसके वह अपने पैरों की अंगुलियों से पेंटिंग बनाकर सबको अपना मुरीद बना लेते हैं।

आयुष ने अपने ट्विटर के बायो में अपने सपनों के बारे में लिखा है। आयुष ने लिखा कि- ‘मेरे दो सपने हैं कि केबीसी में जाने का अमिताभ बच्चन जी से मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलने का।’ कुंडल द्वारा बनाई गई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अमिताभ पहले ही आयुष को अपने घर आमंत्रित कर मुलाकात कर चुके हैं। आज प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद आयुष के दूसरे सपने ने भी मूर्त रूप ले लिया।