
दिल्ली में शुरु होगा शॉपिंग फेस्टिवल : सिसोदिया

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में रिटेल मार्केट को बढ़ावा देने के लिए आगामी दिनों में यहां शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन कराया जाएगा।
सिसोदिया ने शनिवार को विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य के लोग आत्मनिर्भर हों इसके लिए स्टार्टअप पॉलिसी की शुरुआत की जाएगी। छोटे-छोटे स्थानीय बाजारों को ग्राहकों से जोड़ने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल की शुरुआत की जाएगी।
केजरीवाल सरकार दिल्ली के पांच बाजारों को पुनर्विकसित करेगी। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट में 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
सिसोदिया ने कहा कि आने वाले दिनों में राजधानी को इलेक्ट्रानिक सिटी बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि थोक बिक्री के लिए दिल्ली होल सेल फेस्टिवल लगाए जाएंगे, गांधी नगर को एशिया का सबसे बड़ा कपड़ों का बाजार बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल और दिल्ली होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं साथ ही राजधानी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी कराया जाएगा।