Wed. Sep 27th, 2023

दिल्ला का वर्ष 2022-23 का बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा : केजरीवाल


नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य का वर्ष 2022-23 का बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करने वाला बजट है।

केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लिए “रोजगार बजट” पेश करने की बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि यह बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा। इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को बजट पेश करने के लिए धन्यवाद दिया। जिसके बाद सिसोदिया ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में दिल्ली के युवाओं के लिए 20 लाख से ज्यादा रोजगार के इस सपने को कड़ी मेहनत से साकार करेंगे।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट को सिसोदिया ने रोजगार बजट नाम दिया है।