Sun. Sep 24th, 2023

ड्रग्स तस्करी में शामिल एक महिला गिरफ्तार


जोरहाट (असम), 24 मार्च (हि.स.)। जोरहाट जिला के फांसीआली इलाके से पुलिस की एक टीम भारी मात्रा में ड्रग्स सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर जोरहाट पुलिस की एक टीम पूजाडूबी फांसीअली इलाके में स्थित निरंजन दास नामक ड्रग्स तस्कर के घर में अभिया चलाया। अभियान के दौरान 36.74 ग्राम ड्रग्स, भारी मात्रा में खैनी की खाली डिब्बी, बीयर सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।

अभियान के दौरान निरंजन फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने ड्रग्स के कारोबार में शामिल निरंजन की पत्नी रिया दास को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बताया कि निरंज इससे पहले भी ड्रग्स के धंधे में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जेल जा चुका है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार ड्रग तस्कर निरंजन की तलाश कर रही है।