
डॉ. लोहिया ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया को उनकी 112वीं जयंती पर नमन करते हुए कहा कि वे कई ऐतिहासिक घटनाओं में सबसे आगे थे और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व भूमिका निभाई।
डॉ. लोहिया का स्मरण करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने इतिहास के कुछेक दिलचस्प पन्नों का भी जिक्र किया। मसलन- डॉ लोहिया का लॉर्ड लिनलिथगो के नाम खुला पत्र और पिता से हुये पत्राचार को देशवासियों के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें नमन है। वे कई ऐतिहासिक घटनाओं में सबसे आगे थे और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोहिया को उनकी सिद्धांतवादी राजनीति और बौद्धिक कौशल के लिए व्यापक रूप से याद किया जाता है।”
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पत्र साझा करते हुए लिखा, “इतिहास के पन्नों की कुछ दिलचस्प बातें…डॉ लोहिया का लॉर्ड लिनलिथगो को एक पत्र और डॉ. लोहिया के पिता एवं उनके बीच पत्राचार।” डॉ. लोहिया के पिता ने यह पत्र 4 अगस्त, 1944 को लिखा था। उस समय राम मनोहर लोहिया हवालात में बंद थे।
पिता ने पत्र में लिखा था, “तुम्हारी गिरफ्तारी की खबर मैंने कलकत्ते में पढ़ी थी। तभी से तुमसे मिलने का विचार कर रहा था, लेकिन चरखा प्रदर्शन करना था, वह काम हो चुका। इसके बाद मैं कलकत्ते से यहां आया और मालूम हुआ कि तुम्हें दिल्ली ले गये हैं। यहां पर अब दिल्ली सरकार से मिलने के लिए लिखा पढ़ी हो रही है। आशा है गवर्नमेंट जल्द से जल्द मिलने का प्रबंध करेगी। मिलने की इजाजत मिलते ही आउंगा।”