
डीएम अरविन्द वर्मा ने राशि गबन के मामले में पंचायत सचिव को किया बर्खास्त

मधुबनी,13 अक्टूबर । मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के पंचायत सचिव को सरकारी राशि गबन के मामले में गुरुवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया । जिला प्रशासन से प्राप्त खबर के मुताबिक तत्कालीन पंचायत सचिव कमल कान्त ठाकुर को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है l जांच टीम द्वारा समीक्षात्मक कार्यवाई के उपरांत सरकारी राशि गबन का मामला साबित हो गया ।
बिस्फी प्रखंड के ग्राम पंचायत सिंगिया पूर्वी के पंचायत सचिव कमलकान्त ठाकुर द्वारा अपना प्रभार प्रतिस्थानी पंचायत सचिव को नहीं सौंपने, विधायक कोष के राशि का गबन करने तथा अग्रिम राशि का समायोजन नहीं करने सहित कई आरोप की जांचोपरांत सत्यापन के बाद डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने गुरुवार को ये करवाई की ।
मधुबनी डीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार , कार्य में देरी तथा लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध निरंतर जाँच जारी है।प्रशासनिक सूू्त्रों के अनुसार पंचायत सचिव द्वारा विभिन्न योजनाओं में बार-बार अग्रिम लिया गया मगर अग्रिम राशि का समायोजन नहीं कराया गया।
पंचायत सचिव द्वारा किया गया यह कृत्य सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल पाया गया । अतः डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बिहार सरकार सेवक वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियमावली के तहत पंचायत सचिव कमल कान्त ठाकुर को सेवा से बर्खास्त कर दिया।