Fri. Mar 24th, 2023

ट्रक से लाखों रूपये की लकड़ी जब्त, तीन गिरफ्तार


जलपाईगुड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन अंतर्गत बेलाकोवा रेंज के वन कर्मियों ने सोमवार को ट्रक में सीमेंट की बोरियों की आड़ में छुपाकर रखी 40 लाख रुपये की लकड़ी जब्त की है। इस मामले में तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम कमल सिंह, कृपाल सिंह और संजय कुमार है। इनमें संजय मध्य प्रदेश और कमल, कृपाल राजस्थान के निवासी बताये जा रहे हैं।

बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया है कि सिलीगुड़ी -जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के राजगंज ब्लॉक के करतोआ इलाके में आज तड़के सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया। इस दौरान सीमेंट से लदी एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर सीमेंट की आड़ में छुपाकर रखी गई 40 लाख रुपये की सागवान की लकड़ी जब्त की गयी। जिसके बाद ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि लकड़ी को गोहाटी से बिहार ले जाया जा रहा था।