
जेसीसीजे नहीं लड़ेगी चुनाव, अमित जोगी ने ट्वीट कर की घोषणा

रायपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जेसीसीजे ) ने चुनावी राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार की देर रात एक ट्वीट कर यह घोषणा की।
अमित जोगी ने ट्वीट पर राजनीति से दूर रहने की बात कही। उन्हाेंने अपनी मां और कोटा विधायक रेणु जोगी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राजनीति से दूर रहने की घोषणा की। अमित ने कहा कि मेरा दुर्भाग्य है कि पापा के आख़िरी क्षणों में मैं उनके साथ नहीं रह पाया। इस गलती को मैं मम्मी के साथ नहीं दोहरा सकता। इसीलिए मेरा प्रथम उद्देश मम्मी का स्वस्थ होना है। बाक़ी सब राजनीति करने के लिए पूरी उम्र पड़ी है।