
छत्तीसगढ़ :सीआरपीएफ ने ट्राईबल यूथ एक्सचेंज के तहत युवाओंं को भेजा पंजाब

सुकमा,21 मार्च(हि.स.)। नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से जिले के नक्सल प्रभावित आसिरगुड़ा, मेटगुड़ा, कोर्रापाढ़, पुसवाड़ा, पटेलपारा,इंजराम, चिंतलनार, गोंदपल्ली, नागाराम एवं ऐर्राबोर के 30 आदिवासी युवाओं को जागरूक करने के लिए ट्राईवल यूथ एक्सचेन्ज प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ दूसरी वाहिनी द्वारा पंजाब के लुधियाना भेजा गया है।
शहर का विकास नजदीक से देख सकें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी को साझा कर सके। युवाओं की मदद के लिए सीआरपीएफ के दो पुरुष एवं एक महिला कार्मिकों को भी इनके साथ भेजा गया है। सीआरपीएफ दूसरी वाहिनी के कमांडेंट टाशी ज्ञलिक ने हरी झण्डी दिखा कर बस को जगदलपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अशोक कुमार सिंह, नवीन राणा, पवन कुमार व कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे।