
छत्तीसगढ़ :भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर, 21 मार्च(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत भैरमगढ़ एरिया कमेटी का मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी सोनू उर्फ सन्नू, पिता माड़वी सुकलू ,उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया साकिन पटेलपारा जप्पेमरका थाना मिरतुर ने सोमवार को बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पित नक्सली डिप्टी कमांडर माड़वी सोनू उर्फ सन्नू वर्ष 2008 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप मे भर्ती हुआ। वर्ष 2009 में ग्राम जप्पेमरका सीएनएम सदस्य की जिम्मेदारी दी गई, जहां 2014 तक कार्य किया। 2015 में प्रशिक्षण प्राप्त किया, 2016 में जप्पेमरका मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर की जवाबदारी दी गई जहां वर्ष 2015 में थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तालनार में सहायक आरक्षक नेहरू पूनेम की हत्या में शामिल था। वर्ष 2015 में थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत जप्पेमरका मुठभेड़ में शामिल था। वर्ष 2015 थाना मितरुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जप्पेमरका व चोखनपाल मुठभेड़ में शामिल था। वर्ष 2016 थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जप्पेमरका पहाड़ी में हुए मुठभेड़ में शामिल था, जिसमें दाहिने पैर मे गोली लगी थी। वर्ष 2017 को मिरतुर चेरली में हुए मुठभेढ़ में शामिल था, इसमें 02 जवान शहीद हुए थे। वर्ष 2017 में मिरतुर पटेलपारा के पोयाम सन्नू की हत्या में शामिल था।