
छत्तीसगढ़ पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

रायपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं एवं नृत्य दलों ने उनका भव्य स्वागत किया।
एयरपोर्ट के वीआईपी गेट के पास एक छोटा सा मंच बनाया गया है। नड्डा के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नड्डा के स्वागत के लिए जशपुर से नृतक दलों को बुलवाया गया है।