
घर में लगी आग, दो लाख की संपत्ति जली

नवादा ,28 अप्रैल (हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव में गणेश महतो के खपड़ैल मकान में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि बिजली की शार्ट सर्किट से गणेश महतो के खपड़ैल मकान में अचानक आग लग गई। जिससे उस मकान में रखे अनाज,कपड़ा,नगदी,बिछावन,चारपाई समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। गृह स्वामी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया लेकिन घंटों बाद भी वे नहीं आए । इस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजे की मांग नहीं मानी तो सड़क जाम आंदोलन शुरू कर देंगे। आगजनी की घटना से ग्रामीणों में मातम का माहौल कायम है।