
गुजरात ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा की राशि को किया दोगुना

गांधीनगर/अहमदाबाद, 06 जुलाई (हि.स.)। गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर की राशि को दोगुना करने का फैसला किया है। इस योजना के लाभार्थियों को अब पांच लाख की जगह 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। यह फैसला 11 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी।
पटेल ने पत्रकारों को बताया कि इस फैसले से राज्य के लगभग एक करोड 78 लाख आयुष्मान भारत कार्डधारकों को लाभ मिलेगा। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए शुरू की गई आयुष्मान योजना देश के अनेक परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है। राज्य में वर्ष 2018 से अभी तक 1.78 करोड़ लाभार्थी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। राज्य में 2045 सरकारी और 795 निजी मिलाकर कुल 2840 अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज की सुविधा प्रदान की गई है।
मंत्री पटेल के अनुसार आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत गुजरात में अब तक करीब 39 लाख दावा किए गए हैं। इन दावों की संख्या के अनुसार गुजरात देशभर में 5वें क्रमांक पर है। इन दावों की कुल रकम 8081 करोड़ रुपये के हिसाब से गुजरात देश में दूसरे क्रमांक पर है। चालू वर्ष में 2800 करोड़ रुपये का दावा रजिस्टर्ड किया गया है। आगामी वर्ष में 3500 करोड़ के दावे होने का अनुमान है।