
खेत में मिला सिविक वॉलिंटियर का शव, हत्या का आरोप

मालदह, 13 जून (हि.स.)। मालदह जिले के वैष्णवनगर थाना अंतर्गत बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल के पीछे एक खेत से सोमवार को एक सिविक वॉलिंटियर का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविक वॉलिंटियर का नाम बच्चन मंडल (30) है। वह बेदराबाद ग्राम पंचायत के अंतर्गत मिर्जाचक इलाके का निवासी है।
शव उसके घर से तकरीबन आधे किलोमीटर दूरी पर मिला। घटना की सूचना के बाद वैष्णवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के गर्दन और सिर के अलावा शरीर के अन्य कई स्थानों पर चोट के निशान मिले है। प्राथमिक तौर पर पुलिस का अनुमान है कि सिविक वॉलिंटियर की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बच्चन मंडल के परिवार के लोगों ने बताया कि बच्चन कल रात 10 बजे अपने घर से निकले थे। उसके बाद आज सुबह खेत में उनका शव मिला है। परिवार आरोप है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।