
खाई में गिरा पर्यटकों का वाहन, पांच की मौत

दार्जिलिंग, 29 मई (हि.स.)। नॉर्थ सिक्किम में पर्यटकों का एक वाहन खाई में गिरने से पांच पर्यटकों की मौत हुई है। शनिवार की रात हुई इस घटना में मारे गए पर्यटक सभी महाराष्ट्र के हैं। बताया गया कि नॉर्थ सिक्किम के खिदुंग के लाचुंग-चुंगथांग रोड पर शनिवार रात को पर्यटकों का वाहन एक गहरी खाई में गिर गया है। इस दुर्घटना में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त वाहन के मलबे को खाई से निकाला गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।