
क्षेत्र में घूम रहा था जिला बदर, गिरफ्तार

हरिद्वार, 20 सितंबर (हि.स.)। जिला बदर होने के बाद भी क्षेत्र में घूम रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेश पर भगवानपुर क्षेत्र में सुसंगठित गैंग बनाकर अवैध धन उगाही करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध छह माह तक जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। इसके बावजूद आरोपित क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा था।
मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने आरोपित नफीस पुत्र तासीन निवासी गांव सिकरोढ़ा, भगवानपुर, हरिद्वार को सिकरोढ़ा से होते हुए खेडली गांव जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव के चलते वह गांव वापस लौटा था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।