Sun. Sep 24th, 2023

किशनगंज ग्रामीण क्षेत्र में महा विष्णु यज्ञ की तैयारी शुरू


किशनगंज 30 मार्च (हि.स.)। किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत के फुलवाड़ी, ग्राम भुवेन नगर में पहलीबार महा विष्णु यज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू ।आज यहां भोवेन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुयी । बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी सह योगगुरू रविराज सहित अन्य दर्जनों समाजिक लोगों की उपस्थिति रही। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महाविष्णु यज्ञ का आयोजन आगामी तिथि 15 मई से 20 मई 2022 तक होगी ।व्यवस्था समिति बनी और कार्यभार का वितरण हुआ। इसके अलावे इस बीच भगवान विष्णु की भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाना , जिलेभर में प्रचार-प्रसार ,प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवेदन दी जाएगी एवं समुदायिक स्तर सहयोग से आयोजन में व्यय की व्यवस्था इत्यादि प्रमुख विषयों पर चर्चा कर बैठक में सर्व- सहमति से निर्णय लिया गया।

बैठक में मनीष ठाकुर,राजू मंडल,राजीव कुमार मल्लिक ,अर्जुन मंडल एवं बुधलाल सिंह आदि सहित दर्जनों ग्रामीण उपास्थि थे।