
किरीट सोमैया की पत्नी ने संजय राउत पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि दावा ठोंका

किरीट सोमैया ने बताया कि मुंबई नगर निगम क्षेत्र के मीरा भाईंदर में युवक प्रतिष्ठान की ओर से शौचालयों का निर्माण कराया गया था जिसमें शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्य सभा सदस्य संजय राऊत ने 100 करोड़ से अधिक के घोटाला का आरोप लगाया था। सोमैया का कहना है कि इस शौचालय निर्माण का बजट ही 100 करोड़ रुपये नहीं था, फिर पूरे काम में 100 करोड़ रुपये का घोटाला किस तरह हो सकता है।
किरीट सोमैया ने बताया कि युवक प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों में उनकी पत्नी मेधा सोमैया भी शामिल हैं। इसी वजह से संजय राऊत के आरोप के बाद उन्होंने भाईंदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद शिवड़ी सेशन कोर्ट में भी संजय राऊत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आज संजय राऊत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट ने अभी तय नहीं की है।