
कानपुर : 250 सेंटरों पर लगाए जाएंगे कोरोना के 33850 टीके

कानपुर, 30 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के मरीज जनपद में भले ही कम आ रहे हों, लेकिन स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन में लापरवाही नहीं बरत रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को जनपद के 250 सेंटरों पर 33850 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को जनपद के 250 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंपो का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में स्कूलों में 61 सेन्टर बनाए गए हैं। 15 से 18 वर्ष आयु के लोगों के लिए प्रथम व द्वितीय के लिए 46 सेन्टर बनाए गए हैं। जिनमें 9600 डोज लगाई जायेंगी। 12 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 111 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 13150 डोज लगाई जायेगी। बूस्टर डोज के लिए 94 सेन्टर बनाए गए हैं। कल जनपद कानपुर नगर के शहरी क्षेत्रों में 146 सेंटरों पर 20800 वैक्सीनेशन डोज तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 104 सेंटरों में 13050 वैक्सीनेशन डोज लगाई जायेगी। कुल 250 सेंटरों में 33850 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।