Sat. Jun 10th, 2023

कल्वर्ट में गड्ढा यमराज का रूप कभी भी कर सकता है धारण


किशनगंज,08अक्टूबर (हि.स.)। जिले में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खानाबाड़ी चौक से रसिया पंचायत के गोविंदपुर जाने वाली कच्ची सड़क की हालत बदहाल है और रास्ते में पड़ने वाले कल्वर्ट पुल की स्थिति जर्जर है।

पुल में गड्ढे हो गए हैं जो कि दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं। आवागमन करने वाले राहगीरों ने बताया कि इस गड्ढे के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।लेकिन इस पर कोई भी नेता ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई नेता पंचायत में बदल गए लेकिन अब तक कल्वर्ट की स्थिति जस की तस बनी हुई है। आवागमन करने वाले राहगीर ने बताया कि यह स्थिति काफी पुरानी है लेकिन इस पर किसी का अब तक ध्यान नहीं पड़ा है। जबकि रास्ते के बीचो बीच कल्वर्ट में कई गड्ढे हैं।

गड्ढे की वजह से वाहन चालकों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कल्वर्ट से होकर रात्रि में आवागमन करना दुर्घटना को दावत देने जैसा है।