Tue. Sep 26th, 2023

कन्नौज: सांसद सुब्रत ने पुलिस पर मढ़े आरोप, बोले ‘बदला ले रहे हैं पुलिस अधीक्षक’


कन्नौज, 04 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद सुब्रत पाठक ने रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक पर बदला लेने का आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पुलिस अधीक्षक कुअर अनुपम सिंह ने खुलेआम बसपा प्रत्याशी की मदद की।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर रात भाजपा समर्थकों की ओर से मंडी समिति स्थित पुलिस चौकी के स्टॉफ के साथ गाली गलौच, धमकी, बदसलूकी और मारपीट की घटना की गई, जिसमें भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक पर भी पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कन्नौज के सांसद सुब्रत यही नहीं रुके, वे बोले कि आगरा में अपनी तैनाती के दौरान एसपी ने वहां आरएसएस की एक शाखा को भी हटवा दिया। यह उनकी भाजपा विरोधी मानसिकता का द्योतक है। सांसद ने कहा की उन्होंने पूरे मामले की जानकारी और शिकायत मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से की है। साथ ही वह मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने एलान किया कि वह पूरे मामले को लोकसभा में उठाएंगे। कहा कि जिस मामले को लेकर पुलिसिया उत्पीड़न की कारवाई हुई और हमारे कार्यकर्ताओं ने उसका प्रतिरोध किया, उस घटना की एफआईआर उन्नाव के औरास थाने में दर्ज ही नहीं थी। पुलिस टीम में कन्नौज के चार युवकों को शुक्रवार की शाम 7 बजे पकड़ा, जबकि मामले की एफआईआर 110/ 2023 थाने में रात 8 बजे पंजीकृत हुई है। सवाल उठता है की मुकदमा लिखे बिना पुलिस किसी गैर जिले में जाकर छापामारी और गिरफ्तारी कैसे कर सकती है, जबकि इस मामले की जानकारी एसपी और शहर कोतवाल किसी को नहीं थी।

सांसद ने आरोप लगाया है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जाए तो स्थिति साफ हो जाएगी कि उप निरीक्षक हाकिम सिंह ने खुद उनके साथ बदसलूकी की है, जबकि आरोप मुझ पर लग रहा है। मैं घटनास्थल पर एसपी को बताकर गया था तो मैं वहा बदसलुकी कैसे कर सकता हूं।

सांसद ने कहा कि पुलिस ने जिस तरह कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया है, उसका वे निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते पूरी ताकत से प्रतिरोध करेंगे, परिणाम चाहे जो भी हो।

इसी बीच भाजपा के नौ वर्ष के शासन की उपलब्धियों का बखान करने के लिए बुलाई गई बैठक में मौजूद प्रभारी मंत्री से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। वह इस मामले की जांच करवाकर निष्पक्ष कारवाई करवाएंगी