
एमएलसी चुनाव में बैलेट पेपर से वरीयता क्रम के आधार पर होगा मतदान

मेरठ, 24 मार्च (हि.स.)। एमएलसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने प्रेक्षक तैनात किए हैं। गुरुवार को मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव के संबंध में प्रेक्षक अनिल कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली।
सर्किट हाउस में गुरुवार को प्रेक्षक अनिल कुमार ने मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। प्रेक्षक ने कहा कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाए तथा उन्हें आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया जाए। एमएलसी चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से वरीयता क्रम के आधार पर होगा। स्टेशनरी बैग में आयोग द्वारा अनुमन्य सभी वस्तुएं होनी चाहिए। मतदान कार्मिकों को बैलेट बॉक्स की सीलिंग, बैलेट पेपर एकाउंट, मतदान प्रक्रिया आदि की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जाए।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 में जनपद मेरठ में 1678, गाजियाबाद में 799, जनपद हापुड में 863 तथा जनपद बागपत में 910 मतदाता हैं। इस सीट पर कुल 4250 मतदाता है। जनपद मेरठ में 17, बागपत में 08, जनपद गाजियाबाद में 11 तथा जनपद हापुड़ में 07 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार कुल 43 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदाता अपना वरीयता क्रम शब्दों की बजाय अंकों में लिख सकते हैं। बैलेट पेपर का रंग गुलाबी होगा तथा वरीयता क्रम आयोग द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले बैंगनी रंग के स्कैच पेन से ही अंकन किया जाना है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ प्रभाकर चौधरी, सीडीओ एस. चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर मेरठ दिवाकर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी बागपत अमित कुमार, एडीएम हापुड श्रद्धा शाण्डिलयान आदि उपस्थित रहे।