
एनडीए विधान परिषद प्रत्याशी सलमान की जीत से बनेगा विकसित बिहार- चन्दन

नवादा, 27 मार्च(हि .स.) नवादा के सांसद चंदन सिंह ने कहा है कि स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद के चुनाव में नवादा के प्रत्याशी सलमान रागिब की जीत से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार का सपना साकार होगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मजबूती मिल सकेगी । वे रविवार को स्थानीय परिसदन में ग्राम पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े जनप्रतिनिधियों के समागम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सलमान रागीव तीन बार नवादा के विधान पार्षद रह चुके हैं ।यही वजह रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के वजह से पंचायती राज व्यवस्था में दिए गए आरक्षण से आज समाज के वंचित वर्ग भी सम्मानित पदों पर विराजमान है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण देकर अति पिछड़ों ,महादलितों ,महिलाओं सहित समाज के सभी वंचित वर्गों को सम्मानित करने का काम किया ।अगर सलमान रागीव को जीता कर उनके हाथों को मजबूत करेंगे। तो संभव है कि वे ग्राम पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों को और भी बढ़-चढ़कर मजबूती प्रदान कर सकेंगे ।
प्रत्याशी सलमान रागीव ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं नेताओं के सहभागिता से चौथी बार भी मेरी जीत सुनिश्चित होगी ।उन्होंने सांसद चंदन सिंह के व्यवहार व कर्मों की सराहना करते हुए कहा कि एक मजबूत भाई के रहते हमारा बेहतर विजय होगा। ग्राम पंचायती राज व्यवस्था से जनप्रतिनिधियों ने भी सांसद चंदन सिंह को हर कीमत पर वोट देने का आश्वासन देते हुए एनडीए प्रत्याशी सलमान रागिव को वोट देकर विजय बनाने का संकल्प लिया ।
महुली ग्राम पंचायत के मुखिया विपिन कुमार सिंह ने भी कहा कि इस इलाके की वोट एनडीए को ही मिलेगी। सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू ने आगत अतिथियों का स्वागत किया ।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा ,लोजपा के जिला अध्यक्ष मुखिया अभिमन्यु कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी सलमान रागीव की जीत सुनिश्चित करा कर सांसद चंदन सिंह के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया।