Wed. Sep 27th, 2023

एक लाख का इनामी फुरकान झारखंड से गिरफ्तार


देहरादून, 04 जुलाई (हि.स.)। एक लाख के इनामी मुकीम काला गैंग के सक्रिय सदस्य और दो पुलिस कांस्टेबलों के हत्यारे फुरकान को एसटीएफ ने बिहार-झारखंड के नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र से धर दबोचा है।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि एसटीएफ की हिट लिस्ट में शामिल इस कुख्यात इनामी फुरकान को गिरफ्तार किया है। इसने दो चीता पुलिस के दो जवानों को गोली मार दी थी,जिसमें वे घायल हो गए थे। लक्सर में एक सुनार को लूटने के दौरान चीता पुलिस से फुरकान की मुठभेड़ हो गई थी।

सहारनपुर का जिला बदर फुरकान ने एसटीएफ की गिरफ्त में बचने के लिए अपने आप को मृत घोषित करा लिया था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार अब तक 37 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

एसटीएफ अग्रवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर 2022 को चीता पुलिस के जवानों को गोली मारने वाले फुरकान ने दुर्गा मंदिर ओवरब्रिज के नीचे चीता पुलिस के दो जवानों सुरेन्द्र शर्मा और पंचम पर फायरिंग की थी। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल पंचम के पैर में गोली लगी थी। सुरेन्द्र शर्मा ने इसे दबोच लिया था, लेकिन उसके अन्य साथियों की वजह से वह भाग गया था। इसे हिरासत में लेने के बाद दो जुलाई को भागलपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर इसे ट्रांजिट डिमाण्ड पर लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि फुरकान को पकड़ने के लिए कुछ समय से एसटीएफ सहारनपुर में डाले हुए थी, लेकिन आरोपित ने अपने आप को बचाने के लिए गंगा नहर कलियर के पास अपने कपड़े और मोबाइल रखकर रिश्तेदारों को अपने बह जाने की सूचना दी थी ताकि पुलिस उसे मरा हुआ समझकर उसका पीछा करना छोड़ दे। हालांकि पुलिस ने अपनी सतर्कता से उसे दबोच लिया। आरोपित पर कैराना, शामली, सोनीपत हरियाणा, रामपुर मनिहारन, देवबंद जैसे थानों में एक दर्जन से अधिक प्रकरण चल रहे हैं। आरोपित को फिलहाल उत्तराखंड लाया जा रहा है।