Wed. Sep 27th, 2023

एक कप्तान के तौर पर मैं सिर्फ जीत चाहता हूं : मोमिनुल हक


डरबन, 26 मार्च (हि.स.)। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में जीत को लेकर आश्वस्त हैं और बतौर कप्तान केवल जीत चाहते हैं।

बांग्लादेशी टीम 31 मार्च से डरबन में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीत दर्ज की थी और टीम का ध्यान अब टेस्ट प्रारुप पर हैं। बांग्लादेशी टीम ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में अपनी पहली टेस्ट जीत भी हासिल की थी।

मोमिनुल ने पत्रकारों से कहा, हम माउंट माउंगानुई या जिम्बाब्वे में अपनी जीत की तरह अतीत के बारे में नहीं सोच सकते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए हमें पहले दिन से ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है कि हम पांच दिनों तक हावी हो सकें। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैं जीत को लेकर आश्वस्त हूं और एक कप्तान के तौर पर मैं सिर्फ जीत चाहता हूं।

उन्होंने कहा, हमें टेस्ट क्रिकेट में दो से तीन साल तक संघर्ष करना पड़ा है। हम एक अच्छी एकदिनी टीम हैं लेकिन बड़े प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होगी।

मोमिनुल ने कहा कि वनडे में टीम की सफलता उन्हें टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित करेगी।

उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में) तमीम भाई, शाकिब भाई, लिटन की बल्लेबाजी और तास्किन की गेंदबाजी का आनंद लिया और निश्चित रूप से उनका प्रदर्शन टेस्ट टीम को आत्मविश्वास देगा। जब भी कोई एक प्रारूप में अच्छा करता है तो वह आत्मविश्वास से भरा होता है। मैं मानता हूं कि प्रारूप अलग है और परिस्थितियां भी भिन्न हो सकती हैं लेकिन अंत में आत्मविश्वास और प्रेरणा मदद करती है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में बांग्लादेश का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है क्योंकि उन्होंने अब तक छह टेस्ट खेले हैं जबकि उनमें से पांच में टीम को पारी की हार मिली है और एक में 331 रन से हार का सामना करना पड़ा है।