
उत्तर प्रदेश में चार पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण

लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। शासन ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में चार पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।
जानकारी के मुताबिक जिन पीसीएस अधिकारियों को तबादला हुआ है उनमें गजेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर बनाए गए हैं। इसी तरह अनिरुद्ध प्रताप सिंह को अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एंव राजस्व (एडीएम एफआर) बहराइच, जीत राय उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बदायूं और कुंदन राज कपूर चंदौली में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बनाए गए हैं।