Tue. Sep 26th, 2023

इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में शुरू हो गया पुस्तक मेला ”शब्द पर्व”


बेगूसराय, 27 मार्च (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी में तीन अप्रैल तक चलने वाला पुस्तक मेला शब्द पर्व शुरू हो गया। टाउनशिप के कम्युनिटी हॉल में पुस्तक मेला का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तरुण कुमार बिसई एवं मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा) डॉ. प्रशांत राऊत सहित रिफाइनरी के अन्य महाप्रबंधक तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुस्तक मेला में राज कमाल प्रकाशन, सस्ता साहित्य एवं वाणी प्रकाशन आदि प्रसिद्ध प्रकाशनों ने भाग लिया है। कई दुर्लभ हिन्दी साहित्य की पुस्तकें उपलब्ध हैं जो बच्चे ही नहीं, बल्कि वयस्कों को भी आकर्षक लगेंगे। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कम्यूनिटी हॉल में तीन अप्रैल तक यह पुस्तक मेला सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा। पुस्तक मेला के दौरान कवि गोष्ठी, पुस्तक पर परिचर्चा, सेल्फी प्रतियोगिता एवं बच्चों का कविता पाठ भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार बरौनी रिफाइनरी कार्यालय के कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बरौनी का अध्यक्षीय कार्यालय होने के नाते सभी सदस्य कार्यालयों में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने, कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए मार्गदर्शन करने, नगर स्थित सरकारी कार्यालयों में वार्षिक कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वयन और राजभाषा कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उत्तरदायी है। राजभाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा देने में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ पुस्तकों का भी अहम योगदान रहता है।