Wed. Sep 27th, 2023

आईलीग : चर्चिल ब्रदर्स ने आइजोल एफसी को 2-1 से हराया, दर्ज की दूसरी जीत


कल्याणी, 25 मार्च (हि.स.)। चर्चिल ब्रदर्स एफसी ने आई-लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए आइजोल एफसी को 2-1 से हराया। इसके साथ ही चर्चिल ब्रदर्स की टीम अंकतालिक में 8वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि आइजोल एफसी 10वें स्थान पर खिसक गई। चर्चिल ब्रदर्स के लिए केनेथ इकेचुकुवु और कोमरोन तुर्सुनोव ने एक-एक गोल किए, जबकि सैमुअल लालमुआनपुइया ने आइजोल एफसी के लिए एकमात्र गोल किया।

चर्चिल ब्रदर्स ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और उन्होंने दूसरे मिनट में ही पहला मौका बनाया। हालांकि टीम मौके को भुना नहीं सकी। मैच का पहला गोल 44वें मिनट में आया, जब इकेचुकुवु ने गोल कर चर्चिल ब्रदर्स को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद 48वें मिनट में तुर्सुनोव ने गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी।

मैच के 59वें मिनट में लालमुआनपुइया ने आइजोल एफसी के लिए गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।