Sun. Apr 2nd, 2023

आईटीबीपी ने सेना के साथ खिमलोगा दर्रे (18,700 फीट) से ट्रेकर का शव बरामद किया


नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की दूसरी बाटालियन ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर खिमलोगा दर्रे (18,700 फीट) से ट्रेकर का शव बरामद किया।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने रविवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन ट्रेकर्स सुजॉय दुले, नरोत्तम गायन और सुब्रतो विश्वास ने छह पोर्टर्स के साथ उत्तरकाशी क्षेत्र (उत्तराखंड) से चितकुल (हिमाचल प्रदेश) तक खिमलोगा दर्रे के माध्यम से एक ट्रेक शुरू किया।

18,700 फीट से अधिक पर स्थित दर्रे को पार करते समय, दो ट्रेकर्स ने बताया कि वे रस्सियों को खोलते समय नीचे गिर गए, जिससे वे सुरक्षित रूप से दर्रे पर खड़ी ढलान से नीचे उतरे। इस त्रासदी के परिणामस्वरूप सुजॉय दुले की मृत्यु हो गई थी, जबकि सुब्रतो विश्वास घायल हो गए और हिलने-डुलने में असमर्थ हो गए। तीन कुली और एक ट्रेकर नरोत्तम गायन चितकुल (हिमाचल प्रदेश) पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी।

सूचना के बाद आईटीबीपी की टीम ने हिमाचल प्रदेश पुलिस और एसडीआरएफ के साथ चार सितंबर को तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने घायल ट्रेकर- सुब्रतो विश्वास को देखा और उसे स्ट्रेचर पर चितकुल ले गए।

आईटीबीपी और सेना की संयुक्त टीम ने पर्वतारोहण उपकरणों की मदद से कल सुजॉय दुले का शव बरामद किया और आज चितकुल ले जाया गया।