Wed. Sep 27th, 2023

अवैध रूप से मवेशी ले जा रहा वाहन जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार


धुबरी (असम), 22 मार्च (हि.स.)। धुबरी जिला के तेलीपारा इलाके से पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से मवेशी ले जा रहे एक वाहन को जब्त किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लखीगंज पुलिस वॉच पोस्ट की टीम ने मवेशी ले जा रहे पिकअप वाहन (एएस-17बी-9593) को जब्त किया। वाहन में अवैध तरीके से 6 मवेशियों को बांग्लादेश की ओर भेजा जा रहा था। अवैध रूप से मवेशी तस्करी में शामिल चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।