
अवैध रूप से मवेशी ले जा रहा वाहन जब्त

गुवाहाटी, 05 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने अवैध रूप से मवेशी ले जा रहे एक वाहन को जब्त किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान मेघालय की ओर 8 मवेशियों को अवैध रूप से लेकर जा रहे बोलोरो पिकअप (एएस-02सीसी-9767) वाहन को जब्त किया गया।
इस मामले में वाहन चालक प्रशांत दास और खलासी पंकज सिंह को पूछताछ के लिए रात में ही हिरासत में पुलिस ने ले लिया। जब्त किए गए सभी मवेशियों को अवैध तरीके से मेघालय भेजा जा रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।