
अवैध खनन के आरोप में चार गिरफ्तार

हुगली, 01 मई (हि.स.)। हुगली जिले के पुरसुरा थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू और मिट्टी का खनन करने के आरोप में रविवार तड़के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों के नाम सुब्रत सांतरा, सानू मलिक, विकास मलिक और प्रीतम बाऊड़ी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित ट्रैक्टर में बालू और मिट्टी भरकर पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर से पुरसूरा की ओर आ रहे थे। पुरसुरा थाने की पुलिस ने देउल पाड़ा इलाके में पहले उन्हें रोका। पूछताछ के दौरान उनकी बातों में विसंगतियां मिलने पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बालू और मिट्टी से लदे ट्रैक्टरों को भी जब्त कर लिया है।