
अर्जुन सिंह के घर बमबारी मामले में तृणमूल पार्षद का बेटा गिरफ्तार

कोलकाता, 12 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी से बागी चल रहे बैरकपुर के दबंग सांसद अर्जुन सिंह के घर बमबारी के मामले में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पार्षद के बेटे को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।
पता चला है कि भाटपाड़ा नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद सुनीता सिंह के बेटे नमित सिंह को एनआईए ने लंबे समय तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एनआईए के पांच अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। उसके बाद सुनीता के घर भी एनआईए के अधिकारी गए थे और दोनों मां बेटे से लंबे समय तक पूछताछ हुई। इसके बाद नमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 12 मार्च को अर्जुन सिंह के घर के सामने बमबारी हुई थी और 45 जिंदा बम बरामद किए गए थे। इसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी थी। हाल ही में सिंह ने एनआईए की लापरवाही को लेकर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि इतना लंबा वक्त बीतने के बावजूद केंद्रीय एजेंसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।