Wed. Mar 22nd, 2023

अभिनेता महेश बाबू ने गंगा में विसर्जित कीं मां की अस्थियां


हरिद्वार, 2 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता महेश बाबू अपनी मां की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे और वीआईपी घाट पर पूरे विधिविधान से माता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं। विसर्जन का कर्म तीर्थ पुरोहित अखिलेशानंद शर्मा गोविंद ने कराया।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन बीते बुधवार को 70 वर्ष की आयु में हो गया था। महेश बाबू की मां इंदिरा देवी लंबे समय से बीमार थीं। हैदराबाद स्थित घर में उन्होंने 70 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। आज वीआईपी घाट पर महेश बाबू ने अपनी मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं। अस्थि विसर्जन के बाद वे जौलीग्रांट के लिए रवाना हो गए।